गर्भवती होने से आपकी परेशानी नहीं होगी। विद्ड्रॉल का विफल रहने का दर बहुत अधिक है। यदि आप गर्भवती नहीं होना चाहतीं तो आपको दूसरी विधि का प्रयोग करना चाहिए। पुरुष को पता होता है कि उसका लिंग कब स्खलित होगा। विद्ड्रॉल में उच्च स्तर की जागरूकता एवं स्खलन का अनुमान लगाने (और स्खलित होने से पहले बाहर निकालने) की क्षमता की आवश्यकता होती है। ध्यान में रखें कि प्री–कम में भी शुक्राणु होते हैं। इसलिए यदि स्खलन से पहले भी पुरुष लिंग को बाहर निकाल ले तब भी महिला के गर्भवती होने का खतरा रहता है।
इसका प्रयोग आप दूसरी विधि के साथ कर सकते हैं। आप दूसरी विधि के साथ बैक–अप के तौर पर विद्ड्रॉल का प्रयोग कर सकते हैं।
यह बहुत ही किफायती है। किसी भी विधि के प्रयोग न करने की तुलना में विद्ड्रॉल बेहतर है और यह पूरी तरह से मुफ्त भी होता है।
इसके लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं पड़ती।