पट्टी (पैच) अक्सर नहीं गिरा करते। लेकिन यदि पट्टी (पैच) गिर जाए तो इस बारे में परेशान न हों। यदि पट्टी (पैच) लगाए जाने के 24 घंटे से पहले गिर जाए तो आप उस पट्टी (पैच) को फिर से लगा सकती हैं और पट्टी (पैच) अभी भी चिपचिपा (स्टिकी) होगा। या आप नया पट्टी (पैच) भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
नहीं चिपकने वाले पट्टी (पैच) को लगाने के लिए बैंडेज, टेप या गोंद जैसी चीजों का प्रयोग न करें। आपको गर्भ धारण से बचाने वाले हार्मोन्स गोंद से मिल जाएंगे, इसलिए यदि वह नहीं चिपकता तो वह प्रभावी तरीका भी नहीं रह जाएगा।
इसे आजमाएं: आपने जहां पट्टी (पैच) लगाया है वहां की त्वचा पर किसी भी प्रकार का लोशन, तेल, पाउडर, क्रीम या दवा न लगाएं। स्नान के बाद लोशन या तेल का प्रयोग पट्टी (पैच) के चिपकने को भी प्रभावित करेगा।
अभी भी काम नहीं कर रहा? यदि यह बार– बार गिरता रहे तो आप शायद आप शरीर के भीतर डाली जाने वाली विधि को अपनाना चाहें। शायद इम्प्लान्ट, कोई आईयूडी या छल्ला (रिंग)
अन्य विधि आजमाएं: इम्प्लान्ट, आईयूडी, छल्ला (रिंग).
संदर्भ:
- Reproductive Health Access Project. (2015). THE PATCH. Retrieved from https://www.reproductiveaccess.org/wp-content/uploads/2014/12/factsheet_patch.pdf