यदि मैंने नसबंदी कराई हो और मुझमें गर्भवती होने के लक्षण दिखाई दें तो? क्या मैं गर्भवती हो सकती हूं?

नसबंदी बहुत प्रभावी होता है और इसका उद्देश्य स्थायी होना है। फिर भी, प्रक्रिया के बाद एक वर्ष के भीतर नसबंदी कराने वाली प्रत्येक 1,000 महिलाओं में से करीब 5 महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं और यह मामूली जोखिम रजोनिवृत्ति तक बना रहता है।
यदि आपको स्वयं के गर्भवती होने का डर है तो गर्भवती होन की जांच कराएं।


References:

  1. FSRH Faculty of Sexual & Reproductive Healthcare. (2014). Male and Female Sterilisation. RCOG, London. Retrieved from https://www.fsrh.org/standards-and-guidance/documents/cec-ceu-guidance-sterilisation-cpd-sep-2014/

कोई जवाब नहीं मिल रहा ?

माइका, हमारे चैटबॉट से पूछें।