आईयूडी डलवाने से होने वाला दर्द अलग– अलग लोगों में अलग– अलग होता है। दुर्भाग्यवश, गर्भाशय में इसे डालने के दौरान दर्द कम हो, इसके लिए अभी तक कोई अच्छी दवा नहीं बनाई जा सकी है।
आप गर्भाशय में डाले जाने से पहले ibuprofen दवा खा सकती हैं और सुनिश्चित करें कि जब आईयूडी डाला जाए तब आपके गर्भाशय की ग्रीवा खुली हो जैसे आईयूडी तब डलवाएं जब आपका मासिक धर्म चल रहा हो। यदि तब भी कुछ दर्द हो तब भी वर्षों तक गर्भ–मुक्त यौन–संबंध के लिए यह अच्छा हो सकता है। [1]
References
- Family Planning NT. (2016). Intra Uterine Contraceptive Device (IUD or IUCD). Retrieved from http://www.fpwnt.com.au/365_docs/attachments/protarea/IUD-46c2853c.pdf