यदि मैंने आईयूडी लगा रखा हो तो क्या मैं टैम्पन्स का प्रयोग कर सकती हूँ?

जब तक आप सावधानी बरतेंगी और आईयूडी के धागों को बाहर की तरफ नहीं खींचेंगी तब तक आप टैम्पन्स का प्रयोग कर सकती हैं, लेकिन इसके बारे में आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि टैम्पन का धागा आपके योनि के बाहर होता है और आपके आईयूडी के धागों को आपके गर्भाशय ग्रीवा के आस–पास होना चाहिए। (यदि आप अपने आईयूडी धागों को अपने टैम्पन के धागों के आसपास कहीं पाएं तो आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए।)[1]


References:

  1. IFPA Sexuality, Information, Reproductive Health and Rights. (2009). Copper intrauterine devices (IUCD). Dublin. Retrieved from https://www.ifpa.ie/sites/default/files/documents/media/factsheets/iucd.pdf

उत्तर नहीं मिला?

हमारी टीम सिर्फ एक ईमेल दूर है और आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है