यदि मैं गर्भवती होना चाहूँ तो?

इम्प्लान्ट निकाले जाने के बाद आपके गर्भवती होने की क्षमता वापस लौटने में देर हो सकती है। कई महिलाएं इम्प्लान्ट हटाने जाने के तुरंत बाद गर्भवती हो जाती हैं। यदि आप गर्भवती नहीं होना चाहतीं तो इम्प्लान्ट हटाए जाने के तुरंत बाद अन्य विधि का प्रयोग शुरु कर दें। अपने शरीर के आधार पर, इम्प्लान्ट हटाए जाने के बाद नियमित चक्र वापस आने में 2 महीने तक का समय लग सकता है। 


संदर्भ:

  1. Family Planning NSW. (2013). The contraceptive implant. Retrieved from https://www.fpnsw.org.au/sites/default/files/assets/CONTRACEPTIVE%20IMPLANT.pdf

कोई जवाब नहीं मिल रहा ?

माइका, हमारे चैटबॉट से पूछें।